Mar 25, 2025
राजस्थान की सुगंध
रंग रंगीला राजस्थान,धोरों, शूरवीरों और राजकुमारों की धरती जहाँ की बोली में मिठास,पहनावे में सुंदरता, खानपान में स्वाद यही तो है सुरंगे राजस्थान की पहचान यहाँ की प्रसिद्ध सब्जी ‘पंचकूटा’ जो रेगिस्तान की शान है। आज यह सब्जी राजस्थान का ही स्वाद नहीं है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वाद बन गई है।‘पंचकूटा’ इस सब्जी में पाँच सब्जियों का मिश्रण है- कैर, सांगरी, कुमटिया, गूंदा(लसूड़े), काचरी जिसमें ज़िंक, मैग्निशियम और हड्डियों को मज़बूती प्रदान करने की ताकत होती है।

युद्ध भूमि में,अकाल जैसी विषम परिस्थितियों में भी राजस्थानियों ने हार नहीं मानी मरूभूमि में भी रूखी-सूखी सब्जियों में भी मुँह में रस घोल देने वाली ‘पंचकूटा’ की सब्जी जिसे एक बार खा लें तो स्वाद कभी भूल ना पाएँगे।अपने के बल पर ही आज यह सब्जी राजसी ठाठ-बाठ वाली रसोई की भी शान बन गई है और तो और विवाह समारोहों में भी राजस्थानी भोजन में सर्वोच्चता प्राप्त है। ‘होली’ के पावन पर्व के बाद ‘शीतला अष्टमी’ के त्योहार पर ‘पंचकूटा’ की सब्जी की विशेष महत्ता है। राजस्थानी व्यंजनों को इस तरह पकाते हैं कि वो लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं।कहीं पर भी घूम आएँ लेकिन रंगीले राजस्थान की माटी की खुशबू कहीं नहीं मिलेगी।

Anju Dwivedi
Anju Dwivedi teaches Hindi in a renowned school in Ajmer. She takes pleasure in expressing her deepest thoughts, ideas and feelings through writing short stories, poems and shayari.