Jun 26, 2024
संगीत ही तो है- धुनों का इंद्रधनुष
जब दिल के किसी कोने मे वो गम छुपाये बैठे थे,
तब उस संगीत की एक धुन ने दर्द का वो बोझ
आँसू बनाकर झालका दिया।
ये संगीत ही तो है
जो उन फीके लम्हों मे जानदार खुशियां बिखेर गया,
और हर चहरे पे मुस्कुराहट दे गया।
ज़िंदगी के तूफ़ानों मे जब हम सब हारने को तैयार थे,
ये संगीत ही तो था जो मन मे –
“सब ठीक हो जाएगा” ये उम्मीद भर गया।
जब ज़िंदगी की भाग दौड़ मे उलझकर हम अपनी आँखों के सितारे खो बैठे,
ये संगीत की ही तो धुन थी जो आँखों मे फिर से एक नया ख्वाब बुन गई,
ख्वाब अपनी एक नई उड़ान का।
प्यार भरे वो राग जो
दो दिलों के बीच प्यारे एहसास बुन जाते है,
ये संगीत ही तो है जो उस मोहब्बत को
एक हस ीन मोड दे गया।
कई बार जब थक के थम जाने का मन हुआ
तब संगीत की वो तरंग ही तो थी
जो फिर से रगों मे जुनून भर गई।
जब दुनिया की झूटी चमक से मन अंधा हुआ
तब ये संगीत ही तो था
जो खुदा की रोशनी हम तक पहुंचा गया।
ये संगीत ही तो है
जो मुझे खुदसे मोहब्बत करना सीखा गया।
Mudita Shekhawat
Mudita is a novice in the field of writing. She’s a keen learner and she aspires to inspire people through her write-ups.